4 जनवरी को चीन में लॉन्च होगा OnePlus Ace 3, डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस लीक

OnePlus Ace 3


OnePlus Ace 2 को इस साल फरवरी 2023 चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया था जो कि भारत में OnePlus 11R 5G के नाम से लॉन्च किया गया था। वहीं, अब कंपनी साल 2024 में अब OnePlus Ace 3 को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जिसकी लॉन्च डेट को लेकर कंपनी ने आधिकारिक तौर पर जानकारी दे दी है। माना जा रहा है कि चीन में लॉन्च होने के बाद यह फोन ग्लोबल मार्केट में जनवरी 2023 में OnePlus 12R के नाम से लॉन्च होगा।

OnePlus Ace 3 Launch Date in China 

OnePlus कंपनी अपना नया स्मार्टफोन OnePlus Ace 3 को 4 जनवरी को चीनी मार्केट में लॉन्च करेगी। वहीं, कंपनी द्वारा शेयर किए गए पोस्टर्स में मोबाइल फोन तीन कलर ऑप्शन- Star Black, Moon Sea Blue और Sand Gold में दिखाया गया है।आज के इस लेख मे हम आपको मोबाइल के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन की जानकारी देंगे।

OnePlus Ace 3 Design

OnePlus Ace 3 को लेकर वनप्‍लस क्‍लब ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X(Twitter) पर एक टीजर शेयर किया है जिसमे फोन तीन कलर ऑप्शन- Star Black, Moon Sea Blue और Sand Gold में दिखाया गया है। नीचे दिए गए टीजर वीडियो मे आप इसका डिजाइन देख सकते है।

OnePlus Ace 3 के अनुमानित स्पेसिफिकेशन 


One Plus Ace 3 Display 
सामने आए लीक के अनुसार One Plus Ace 3 मे 6.78 इंच की कर्व्ड-ऐज OLED डिस्प्ले स्क्रीन दी जा सकती है जिसका रेजोल्यूशन 1.5K और रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है। 

OnePlus Ace 3 Processor 
OnePlus Ace 3 स्मार्टफोन मे क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। 

OnePlus Ace 3 Memory 
OnePlus Ace 3 तीन वेरिएंट मे लॉन्च किया जा सकता है जिसका बेस वेरिएंट 12जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है वहीं फोन के दूसरे वेरिएंट मे16जीबी रैम और 512जीबी इंटरनल मेमोरी देखने को मिल सकती है इसके अलावा फोन के सबसे बड़े वेरिएंट मे 16जीबी और 1टीबी स्टोरेज देखने को मिल सकती है।

OnePlus Ace 3 Back Camera 
फोटोग्राफी के लिए OnePlus Ace 3 में 50 MP मेन रियर कैमरा दिया जा सकता है। वहीं इनसाइडर रिपोर्ट्स में अनुमान लगाया जा रहा है कि इसके बैक पैनल पर 32 MP टेलीफोटो लेंस तथा 8 MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी देखने को मिल सकता है।

OnePlus Ace 3 Front Camera 
लीक की मानें तो सामने की ओर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए OnePlus Ace 3 मे 16 MP फ्रंट कैमर सपोर्ट दिया जा सकता है।

OnePlus Ace 3 Battery and Charger 
OnePlus Ace में बैटरी भी काफी बढ़िया देखने को मिल सकती है। इस स्मार्टफोन में 5,500 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। और 100 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट USB Type-C Cable के साथ दिया जा सकता है।

Previous Post Next Post