4 जनवरी को भारत में लॉन्च होगी Vivo X100 Series, जाने फीचर्स की फुल डिटेल

Vivo X100 Series


Vivo X100 Series

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी वीवो ने चीन में पिछले माह वीवो X100 सीरीज के दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। वहीं,अब वीवो कम्पनी वीवो X100 सीरीज के अंदर Vivo X100 और X100 Pro भारत में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर इस सीरीज की लॉन्च डेट से पर्दा हटा दिया है। हालांकि, वीवो कंपनी ने यह पहले ही बता दिया था कि वीवो X100 सीरीज को जनवरी 2024 में इंडियन मार्केट में पेश किया जाएगा। आज के इस लेख हम आपको लॉन्च डेट और फिचर्स की जानकारी देंगे।


Vivo X100 Series Launch Date in India 

वीवो X100 सीरीज की भारत मे लॉन्च की डेट कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर कंपनी ने पोस्ट कर बतया है कि सीरीज 4 जनवरी 2024 को लॉन्च होगी।

वीवो X100 सीरीज के अलावा 4 जनवरी को भारत में रेडमी नोट 13 सीरीज भी लॉन्च होगी।वीवो X100 सीरीज़ फ्लिपकार्ट, अमेजन और अन्य ऑफलाइन स्टोर्स पे उपलब्ध होंगी।


Vivo X100 Series Display

वीवो X100 और X100 प्रो दोनों स्मार्टफोन 6.78 इंच की 1.5K का डिस्प्ले सपोर्ट करते है। फोंस की स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120 रिफ्रेश रेट और 2160हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग जैसे फीचर्स के साथ ही इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करती है।


Vivo X100 Series Processor 

Vivo X100 और Vivo X100 Pro दोनों स्मार्टफोन 4 नैनोमीटर फेब्रिककेशन्स पर बने मीडियाटेक डिमेनसिटी 9300 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च किए गए हैं। वहीं ग्राफिक्स के लिए इनमें इम्मोर्टलिस-जी720 जीपीयू मिलता है। 



Vivo X100 Series Rear Camera 

Vivo X100 में 50MP Sony IMX920 VCS बायोनिक प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 100x तक डिजिटल ज़ूम वाला 64MP टेलीफोटो मैक्रो लेंस मिलता है। वहीं Vivo X100 Pro मे 50MP 1-इंच Sony IMX989 VCS बायोनिक प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 100x डिजिटल ज़ूम मैक्रो मोड वाला 50MP 1/2″ APO टेलीफोटो कैमरा सपोर्ट करता है।


Vivo X100 Series Front Camera

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो एक्स100 और एक्स100 प्रो दोनों स्मार्टफोंस में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।


Vivo X100 Series Battery 

पावर बैकअप के लिए वीवो एक्स100 में जहां 120वॉट चार्जिंग तकनीक वाली 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। वहीं प्रो मॉडल मे 100वॉट चार्जिंग के साथ 5,400 mAh बैटरी सपोर्ट देखने को मिलेगा इसके अलावा 50वॉट का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी शामिल है।

Previous Post Next Post