4600mAh बैटरी, 100W फास्ट चार्जिंग के साथ 26 दिसंबर को लॉन्च होगी Huawei Nova 12 सीरीज

Huawei Nova 12 सीरीज लॉन्च के लिए तैयार है.       


ख़ास बातें

*Nova 12 Ultra में 1.5K CURVED OLED डिस्प्ले होगा।

*ये ब्लैक,ब्लू, और व्हाइट कलर ऑप्शंस में लॉन्च होगा।

*इसमें 50 MP का मेन कैमरा होगा।


Huawei Nova 12 सीरीज को कंपनी चीनी मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। इसमें अब केवल एक दिन का समय ही बचा है। 26 दिसंबर को चीनी मार्केट में यह सीरीज पेश की जाएगी। इस सीरीज में कंपनी चार मॉडल लॉन्च कर सकती है जिसमें Huawei Nova 12 Lite,Huawei Nova 12 Pro,Huawei Nova 12 और Huawei Nova 12 Ultra शामिल हो सकते हैं।लॉन्च से पहले ही सीरीज के मॉडल्स की प्राइस लीक हो गई हैं।आज के इस लेख मे जानते हैं डिटेल्स।


Huawei Nova 12 सीरीज लॉन्च के लिए तैयार है। 26 दिसंबर को यह नई स्मार्टफोन सीरीज कंपनी अपनी घरेलू मार्केट में रिलीज करेगी। प्राइस डिटेल्स लॉन्च से पहले ही लीक हो गई हैं। Huawei Nova 12 Lite की प्राइस छोड़कर बाकी सभी मॉडल्स के प्राइस यहां सामने आई हैं। 


Huawei Nova 12 सीरीज प्राइस 

Nova 12 सीरीज के बेस मॉडल Huawei Nova 12 की प्राइस 3299 CNY (लगभग 39,500 रुपये) बताया गया है। इसके बाद Nova 12 Pro का प्राइस 4499 CNY (लगभग 53,800 रुपये) बताया गया है। जबकि Nova 12 Ultra 5499 CNY (लगभग 65,800 रुपये) में लॉन्च किया जा सकता है।


Huawei Nova 12 सीरीज स्पेसिफिकेशन 

फैचर्स की बात करें तो ये स्मार्टफोन को लेकर ऑनलाइन लीक्स में कहा गया है कि Nova 12 Ultra में 1.5K CURVED OLED डिस्प्ले होगा जिसमें कुनलुन ग्लास प्रोटेक्शन दिया जाएगा। इसमें 50 MP का मेन कैमरा होगा। फोन डुअल सेल्फी कैमरा बताया गया है जो कि 60+8 MP सेंसर सेटअप में आने वाला है।

 

स्मार्टफोन मे बैटरी की बात करे तो इसमें 4600mAh बैटरी के साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल सकता है। फोन मे कनेक्टिविटी के लिए टू वे बीडू सैटेलाइट कम्युनिकेशन सपोर्ट होने की बात कही गई है। Huawei कंपनी की ओर से कलर ऑप्शंस की पुष्टि कर दी गई है। फोन ब्लैक,ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शंस में लॉन्च होंगे।

Previous Post Next Post