IND vs SA ODI Series: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे ODI मैच कब और कहा खेला जाएगा जाने सब कुछ

Ind v/s Sa 2nd Odi

India vs South Africa 2nd ODI: पहले वनडे मुकाबले में 8 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद अब भारतीय टीम मंगलवार 19 दिसंबर को अपना दूसरा ODI मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी।तीन मैच की सीरीज मे भारत ने अपना पहला मुकबला जीत के 1-0 से बढ़त बना ली है। पहले वनडे मैच मे शानदार प्रदर्शन के बाद अब भारतीय टीम की निगाहे दूसरा वनडे मैच जीत कर सीरीज पर कब्जा करने की है।

IND vs SA 2nd ODI Match Timings:  

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 4 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इसके आधे घंटे पहले यानी 4 बजे टॉस होगा।बता दें कि सीरीज का तीसरा मैच भी इसी समय पर शुरू होना है.

IND vs SA 2nd ODI Live Streaming 

IND vs SA दूसरा वनडे मैच डिज्नी+हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा

IND v/s SA Heat to Head in ODI

 भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे में हेड टू हेड के आंकड़ों पर एक नजर डालें तो साउथ अफ्रीका की टीम का पलड़ा भारी नजर आता है। दोनों टीमों के बीच वनडे फॉर्मेट में अब तक कुल 91 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जहां साउथ अफ्रीका ने 50 मैचों में जीत हासिल की है।वहीं टीम इंडिया को 38 मुकाबलों में जीत मिली है। वहीं दोनों टीमों के बीच तीन मैचों का रिजल्ट किसी कारण नहीं आ सका था। 

दोनों टीमों का वनडे स्क्वॉड 

India Squad SA Squad
KL Rahul (C and Wk) Aiden Markram (C)
Ruturaj Gaikwad Ottniel Baartman
Sai Sudharsan Nandre Burger
Tilak Verma Tony de Zorzi
Rajat Patidar Reeza Hendricks
Rinku Singh Heinrich Klaasen (WK)
Sanju Samson (WK) Keshav Maharaj
Axar Patel Mihlali Mpongwana
Washington Sundar David Miller
Kuldeep Yadav Wiaan Mulder
Yuzvendra Chahal Andile Phehlukwayo
Mukesh Kumar Tabraiz Shamsi
Avesh Khan Rassie vander dussen
Arshdeep Singh Kyle Verreynne (WK)
Akash Deep Lizard Williams

India and Southafrica


दोनो टीमो की संभावित Playing 11 दूसरे वनडे के लिए 

India (Probable X): Ruturaj Gaikwad, SaiSudharsan, Rajat Patidar, Tilak Varma, KL Rahul (c& wk), Sanju Samson, Axar Patel, Arshdeep Singh,Avesh Khan, Kuldeep Yadav, Mukesh Kumar


South Africa (Probable X): Reeza Hendricks, Tonyde Zorzi, Rassie van der Dussen, Aiden Markram(c), Heinrich Klaasen (wk), David Miller, WiaanMulder, Andile Phehlukwayo, Keshav Maharaj,Nandre Burger, Tabraiz Shamsi




Previous Post Next Post