5000mah बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Oppo A59 5G, स्टाइल और स्पेसिफिकेशन दोनों हैं शानदार

 

Oppo A59 5G

Oppo A59 5G Launch in India

Oppo स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अपने A सीरीज के नए स्मार्टफोन Oppo A59 को भारतीए मार्केट में लॉन्च कर दिया है।Oppo A59 5G की सेल 25 दिसंबर से ओप्पो स्टोर, अमेजन , फ्लिपकार्ट और अन्य रिटेल आउटलेट्स पर शुरू हो जाएगी। Oppo कम्पनी ने Oppo A59 5G को दो अलग-अलग कलर ऑप्शन - सिल्क गोल्ड और स्टारी ब्लैक में लॉन्च किया है।

Oppo A59 5G Display

Opppo के इस स्मार्टफोन में डिस्प्ले की बात करें। इस फोन में 6.56 इंच का HD+ स्क्रीन दिया गया है। जिसका रेजोल्यूशन 720×1612 और पिक्सल डेंसिटी (269 PPI) है। इसके अलावा 90Hz का रिफ्रेश रेट भी शामिल है। इस फीचर के मदद से फोन काफी स्मूद चलता है। स्क्रीन सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी देखने को मिल जाएगा।

Oppo A59 5G Display


 Oppo A59 5G Camera

Oppo A59 5G में आपको 13MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा एलईडी फ्लैशलाइट भी शामिल है। इस फोन में एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट मिल रहा है। वहीं सेल्फी में आपको 8MP का वाइड एंगल कैमरा सपोर्ट मिल जायेगा। सेल्फी कैमरे की मदद से एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे।

Oppo A59 5G Camera


Oppo A59 5G Processor

Oppo A59 5G में Oppo स्मार्टफोन कंपनी ने काफी बेहतरीन प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। इस फोन में आपको MediaTek Dimensity 6020 का प्रोसेसर मिल रहा है। जो की एक लेटेस्ट पावरफुल प्रोसेसर है। और ये प्रोसेसर 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है।

Oppo A59 5G Processor


Oppo A59 5G Battery & Charger 

Oppo A59 5G में बैटरी भी काफी बढ़िया देखने को मिल जाएगा। इस स्मार्टफोन में 5000mah की बड़ी बैटरी दी गई है। और 33W का SuperVooc फास्ट चार्जिंग सपोर्ट USB Type-C Cable के साथ दिया गया है। इस फोन को 0% से लेकर 100% तक चार्ज होने में लगभग 35 या 40 मिनट का समय लगता है। एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 11 से 12 घंटे तक इस फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।


Oppo A59 5G Battery & Charger 


Oppo A59 5G Price in India

Oppo का ये नया स्मार्टफोन Oppo A59 5G बहुत ही कम बजट में मिलने वाला है। Oppo A59 5G के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारत मे 14,999 रुपये है। Oppo के ये स्मार्टफोन की सेल 25 दिसंबर से ओप्पो स्टोर, अमेजन , फ्लिपकार्ट और अन्य रिटेल आउटलेट्स पर शुरू हो जाएगी।







Previous Post Next Post