POCO M6 5G |
POCO M6 5g भारत मे लॉन्च
POCO स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपने M सीरीज के नए स्मार्टफोन POCO M6 5g को भारतीए मार्केट में 22 दिसम्बर को लॉन्च कर दिया है। पोको कंपनी ने POCO M6 5G को ब्लैक और ब्लू ऑप्शन में लॉन्च किया है. इसमें आपको तीन वेरिएंट देखने मिलेंगे 4/128GB, 6/128GB और 8/256GB वेरिएंट ऑप्शन में खरीद सकते हैं. पोको एक चीनी कंपनी है, और ये 2018 में शियोमी के सब-ब्रांड के रूप में पेश किया गया था. पोको कम्पनी फिलहाल बजट से लेकर मिड-रेंज तक के फोन बनाती है.
POCO M6 5g Display
पोको के इस स्मार्टफोन में डिस्प्ले की बात करें। इस फोन में 6.7 इंच HD+Display स्क्रीन दिया गया है। इसके अलावा 120 Hz का रिफ्रेश रेट भी शामिल है। इस फीचर के मदद से फोन काफी स्मूद चलता है। स्क्रीन सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी देखने को मिल जाएगा।
POCO M6 5G DISPLAY |
POCO M6 5g Camera
पोको के इस स्मार्टफोन POCO M6 5g में आपको कैमरा काफी अमेजिंग देखने को मिल जाएगा। इस फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप मौजूद है। जिसमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP का मैक्रो कैमरा देखने को मिलेगा।
POCO M6 5G CAMERA |
POCO M6 5g Processor
पोको के इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर की बात करे तो इस स्मार्टफोन मे MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है।
POCO M6 5g Battery & Charge
पोको के इस स्मार्टफोन में बैटरी भी काफी बढ़िया देखने को मिल जाएगा। इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।और 18W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट USB Type-C Cable के साथ दिया गया है। इस फोन को 0% से लेकर 100% तक चार्ज होने में लगभग 35 या 40 मिनट का समय लगता है। एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 11 से 12 घंटे तक इस फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
POCO M6 5G BATTERY AND CHARGER |
POCO M6 5g Price in India
POCO M6 5g के 3 वेरिएंट लॉन्च किए हैं। इसका बेस वेरिएंट 4GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ 10,499 रुपये में मिल रहा है. वहीं इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये है. स्मार्टफोन का टॉप वेरिएंट 13,499 रुपये का है।