POCO X6 Series |
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको अपनी नई सीरीज Poco X6 को जनवरी में लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज में POCO X6 और X6 Pro फोन आएंगे। इनका टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।
पोको कंपनी नए साल पर अपनी X6 सीरीज भारत में लेकर आ रहा है इस सीरीज मे कंपनी POCO X6 और POCO X6 Pro जैसे स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। बता दें कि पिछले कई दिनों से यह दोनों डिवाइस BIS वेबसाइट और लीक में सामने आ चुके हैं। वहीं, अब ब्रांड द्वारा मोबाइल्स के आने की खबर सोशल मीडिया प्लेटफार्म X(Twitter)पर शेयर की गई है। आज के इस लेख मे हम आपको टीजर और फोंस के संभावित स्पेसिफिकेशन के बारे मे जानकारी देंगे।
POCO X6 सीरीज टीजर
सोशल मीडिया प्लेटफार्म X(Twitter)पर पोको कंपनी के इंडिया हेड हिमांशु टंडन ने पोको X6 सीरीज का टीजर शेयर किया है।
आप नीचे दी गई X(Twitter) पोस्ट में देख सकते हैं इसमें क्रिसमस को लेकर बधाई दी गई है और X को दिखाया गया है। जिसके आधार पर कहा जा सकता है कि कंपनी पोको X6 सीरीज लेकर जल्द आएगी। हालांकि फिलहाल लॉन्च डेट सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि X6 सीरीज में POCO X6 और POCO X6 Pro नए साल की शुरुआत यानी जनवरी में लॉन्च की जा सकती है।
Happy Xmas Everyone 🎄🎄🎄
— Himanshu Tandon (@Himanshu_POCO) December 25, 2023
Santa is coming with the gift soon 😎🎁. pic.twitter.com/kJBfxY4CvD
POCO X6 Series Features (संभावित)
POCO X6 Series Display
पोको की इस सीरीज में डिस्पले की बात करें तो इस सीरीज के दोनों डिवाइस में 6.67 इंच का OLED डिस्पले स्क्रीन दिया गया है। जिस पर 1.5K रिजॉल्यूशन, 12-बिट कलर और 120Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है इस फीचर के मदद से फोन काफी स्मूद चलता है।
POCO X6 Series Processor
इनसाइड रिपोर्ट्स की माने तो उम्मीद है कि POCO X6 Pro में मीडियाटेक डीमेंसिटी 8300 अल्ट्रा चिपसेट मिल सकता है। जबकि बेस मॉडल Poco X6 में स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 प्रोसेसर लगाया जा सकता है।
POCO X6 Series Storage
दोनों फोंस में डाटा स्टोर करने के लिए 16GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है।
POCO X6 Series Camera
कैमरा: POCO X6 Pro मॉडल में OIS के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। जिसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का सेकेंडरी और 2MP का अन्य लेंस लगाया जा सकता है। जबकि POCO X6 की बात करें तो इसमें भी OIS के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। जो 64MP के प्राइमरी, 8MP के अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP के मैक्रो सेंसर लगाया सकता है। वहीं, दोनों फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है।
POCO X6 Series Battery
POCO X6 Pro में 5,500mAh की बैटरी के साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। जबकि POCO X6 में 5,100mAh की बैटरी के साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।