X Down : सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X (Twitter) डाउन, दुनियाभर में परेशान हुए एक्‍स यूजर्स

X(Twitter) Down


X Down : गुरुवार की सुबह तकरीबन 11 बजे से ‘एक्‍स’ डाउन हो जाने की जानकारी यूजर्स ने शेयर करना शुरू कर दी।

(X) Twitter Down : सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X (Twitter) की सेवाएं गुरुवार को डाउन हो गईं? इंटरनेट पर एक्‍स यूजर्स ने इसे रिपोर्ट किया।यूजर्स ने बताया कि सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘एक्‍स' काम नहीं कर रहा। लोगों का कहना था कि वो ‘एक्‍स' की सेवाओं का इस्‍तेमाल नहीं कर पा रहे थे यानी एक्‍स पर कोई भी रिसेंट पोस्‍ट नहीं दिखाई दे रही थी और पोस्‍ट करने में भी दिक्‍कतें आ रही थीं।‘एक्‍स' के वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर पोस्‍ट नहीं दिख रही थीं।

 एक्स की वेबसाइट पर कुछ हिस्‍से तो सामान्‍य तरीके से काम कर रहे थे लेकिन कुछ हिस्से जैसे ट्रेंडिंग टॉपिक्स वाले हिस्‍से में हैशटेग पर क्लिक करने पर कोई पोस्‍ट नजर नहीं आ रही थी। फीड भी खाली थीं। एक्‍स के डाउन होने के वजह से दुनियाभर के यूजर्स हुए परेशान ।

आउटेज को लेकर अभी तक ‘एक्‍स' की तरफ से कोई ऑफ‍िशियल जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि दुनियाभर में यूजर्स परेशान हुए। 

Twitter (X) डाउन होने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले फरवरी में भी ट्विटर की सर्विस घंटों डाउन रही थी जिसमें यूजर्स न तो डायरेक्ट मैसेज पढ़ पा रहे थे और न ही पोस्ट अपडेट कर पा रहे थे।छह मार्च को भी ट्विटर को कई गड़बड़ियों का सामना करना पड़ा, क्योंकि लिंक ने काम करना बंद कर दिया। कुछ यूजर लॉगिन नही कर पा रहे थे और कुछ के लिए इमेज लोड नहीं हो रही थी। 

Previous Post Next Post