सिर्फ 6299 रुपये की कीमत मे लॉन्च हुवा itel A70 4G स्‍मार्टफोन , जानें बाकी खूबियां

itel A70


सस्ते स्मार्टफोन बनाने के लिए मशहूर itel कंपनी ने 3 जनवरी को भारत में अपना नया मोबाइल स्मार्टफोन itel A70 लॉन्च कर दिया है। कम कीमत वाले इस स्मार्टफोन में 8GB Extended RAM, 8MP Selfie Camera और 5,000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है। आज इस लेख मे हम आपको इस फोन से जुड़ी जानकारी बताएंगे।

itel A70 Price in India 

itel कंपनी ने itel A70 स्मार्टफोन को भारत में 4GB रैम मैमोरी पर लॉन्च किया है। जिसमे तीन स्टोरेज वेरिएंट है। इसके 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 6,299 रुपये है। इसी तरह 4GB + 128GB वेरिएंट का प्राइस 6,799 रुपये और 4GB + 256GB वेरिएंट का प्राइस 6,799 रुपये है। 
itel A70 स्मार्टफोन 5 जनवरी से अमेजन इंडिया के अलावा अन्य ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।फोन चार कलर ऑप्शन Field Green, Azure Blue, Brilliant Gold और Starlish Black के साथ उपलब्ध होगा।

itel A70 Display

itel के इस स्मार्टफोन में डिस्प्ले की बात करें। इस फोन में 6.6 इंच का एचडी+ डिस्पले स्क्रीन दिया गया है। जिसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स की है।रेजोल्यूशन 720×1612 और पिक्सल डेंसिटी (267 PPI) है। इसके अलावा 120 Hz का रिफ्रेश रेट भी शामिल है। इस फीचर के मदद से फोन काफी स्मूद चलता है। 




itel A70 Processor 

itel के इस स्मार्टफोन प्रोसेसिंग के लिए यूनिसोक टी603 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा ग्राफिक्स के लिए फोन मे पावरवीआर जीइ8322 जीपीयू सपोर्ट करता है।


itel A70 Processor 



itel A70 Storage

itel के इस स्मार्टफोन मे मैमोरी फ्यूजन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो इसे 8GB वचुर्अल रैम की ताकत प्रदान करता है। यह तकनीक 4GB फिजिकल रैम को 12GB तक बढ़ा देती है।

itel A70 Storage



itel A70 Camera 

इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसके बैक पैनल पर 13 MP प्राइमरी सेंसर और सेकेंडरी एआई लेंस दिया गया है। वहीं सामने की ओर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन 8 MP का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है।

itel A70 Camera



itel A70 Battery and Charger 

आइटल के इस स्मार्टफोन में बैटरी भी काफी बढ़िया देखने को मिल जाएगा। इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।




Previous Post Next Post