लॉन्च से पहले ही Samsung Galaxy S24 Ultra की रीयल इमेज लीक, देखे डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन

 लॉन्च से पहले ही Samsung Galaxy S24 Ultra के रियल फोटो लीक हो गए हैं।

Photo Credit: X/@WorkaholicDavid


Samsung Galaxy S24 Series Launch Date: 

Samsung उपयोगकर्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी! कंपनी ने अपने नई सीरीज Samsung Galaxy S24 को 17 जनवरी को ग्लोबल लॉन्च करने जा रही है। हालाकि कंपनी ने अभी तक अधिकारिक तौर पर सीरीज की लॉन्च डेट नही बताई है।लेकिन कुछ दिन पहले आया टीजर से पता चलता है की कंपनी इस सीरीज को Galaxy Unpacked ईवेंट मे लॉन्च करेगी।

लॉन्च होने से पहले ही सीरीज के सबसे डिमांडिंग फोन Samsung Galaxy S24 Ultra के फोटो लीक हो गए है । सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X(Twitter) पर यूजर @WorkaholicDavid ने फोन की कुछ इमेजेस शेयर की हैं। इमेजेस मे देखा जा सकता है की फोन पुराने मॉडल के डिजाइन को ही फॉलो करता हुआ आगे बढ़ रहा है।



 Samsung Galaxy S24 Ultra Specification(संभावित)

Samsung Galaxy S24 Ultra एंड्रॉयड वर्जन 14 के साथ पेश होगा। इस फोन में काफी प्रीमियम फीचर मिल रहे हैं। जैसे Qualcomm का लेटेस्ट पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 और 45W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है। सभी स्पेसिफिकेशन को जानने के लिए। नीचे टेबल में पढ़िए।

SpecificationsDetails
RAM12 GB
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
Operating SystemAndroid v14
Custom UISamsung One UI
ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
CPUOcta core (3.3 GHz, Single core, Cortex X4 + 3.2 GHz, Penta Core, Cortex A720 + 2.3 GHz, Dual core, Cortex A520)
Rear Camera200 MP + 12 MP + 10 MP + 50 MP
Front Camera12 MP
Battery5000 mAh
Wireless ChargingYes
Quick ChargingYes, Fast, 45W: 65% in 30 minutes
USB Type-CYes
Wireless ChargingYes
Network Support5G Supported in India, 4G Supported in India, 3G, 2G
SIM SizeSIM1: Nano, SIM2: Nano
Display6.8 inches (17.27 cm)
Resolution1440 x 3088 pixels
Screen ProtectionCorning Gorilla Glass
Launch DateJanuary 17, 2024 (Unofficial)


Samsung Galaxy S24 Ultra Display

Samsung के इस धांसू फोन, Samsung Galaxy S24 Ultra में डिस्प्ले स्क्रीन भी बहुत अच्छा मिल रहा है। इस फोन, में 6.8 इंच का बड़े साइज में Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है। स्क्रीन का रेजोल्यूशन साइज 1200×2860 पिक्सल का है। और पिक्सल डेंसिटी (463 PPI) का इसके अलावा 144 Hz का रिफ्रेश रेट भी देखने को मिल जायेगा। और स्क्रीन प्रोटक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus Plus का सुविधा मिल रहा है। 


Samsung Galaxy S24 Ultra Camera

कैमरे के मामले में भी Samsung Galaxy S24 Ultra काफी तगड़ा है। इस फोन, में क्वॉड रियर कैमरा देखने को मिल सकता है।जिसमें 200MP प्राइमरी रियर कैमरा सपोर्ट करेगा, इसके अन्य तीन सेंसर्स की बात करें तो इनमें 50MP पेरिस्कोप लेंस, 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 10MP टेलीफोटो लेंस शामिल हो सकते हैं। वहीं सामने की ओर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12 MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।लीक की माने तो फ्रंट कैमरा के साथ AI (Artificial Intelligence) वाले फिल्टर्स और AR स्टीकर्स के साथ लो लाईट फोटोग्राफी जैसे विकल्प भी देखने को मिल सकते हैं।


Samsung Galaxy S24 Ultra Processor

Samsung Galaxy S24 Ultra में प्रोसेसर की बात करें। तो कंपनी ने इस फोन, में काफी तगड़ा प्रोसेसर लगाया है। इसमें आपको Qualcomm का लेटेस्ट पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 देखने को मिल जायेगा। ये क्वालकॉम का काफी पावरफुल प्रोसेसर है। जो हैवी गेम और एप्लीकेशन को चलाने का क्षमता रखता है।


Samsung Galaxy S24 Ultra Battery & Charger

Samsung के इस नए 5G स्मार्टफोन, Samsung Galaxy S24 Ultra में बैटरी और चार्जर की बात की जाए। तो इसमें 5000 mAh का बड़ा बैटरी लाइफ मिल रहा है। और चार्ज करने के लिए 45W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट USB Type-C पोर्ट के साथ दिया गया है। इसके अलावा 25W का वायरलेस चार्जर और 10W का रिवर्स चार्जिग सपोर्ट देखने को मिल सकता है।


Samsung Galaxy S24 Ultra Price in India

आगामी स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24 Ultra के 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत EUR 1,449 (तकरीबन Rs. 1,32,100) और इसके 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत EUR 1,569 (तकरीबन Rs. 1,43,000) हो सकती है इसके अलावा इसके टॉप मॉडल जिसमे 1TB स्टोरेज कंफीग्रेशन होगा उसकी कीमत EUR 1,809 (तकरीबन Rs. 1,64,900) हो सकती है।


Samsung Galaxy S24 Ultra Competitors

Samsung के इस नए 5G स्मार्टफोन,Samsung Galaxy S24 Ultra का मुकाबला भारतीय मार्केट में लॉन्च होते ही Samsung Galaxy S23 Ultra, Apple iPhone 15 Pro Max और Vivo X100 Pro 5g से होगा। 


आज के इस लेख में आपको Samsung Galaxy S24 Ultra के बारे में जानकारी दी गई। हम आशा करते हैं इस जानकारी को पढ़कर आपको इस फोन, से जुड़ी हर जानकारी मिल गई होगी। इस लेख को शेयर ज़रूर करिएगा। जिससे की Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफो स्मार्टफोन के बारे में और लोग भी जान सकें। और इसी प्रकार स्मार्टफोन, के ख़बरों को पढ़ने के लिए। NewsServer से जुड़े रहिए।


Previous Post Next Post