लॉन्च हुआ मिलिट्री ग्रेड रेटिंग वाला Samsung Galaxy XCover7 स्मार्टफोन, जानें स्पेसिफिकेशंस

Samsung Galaxy XCover7
Samsung Galaxy XCover7 


Samsung Galaxy XCover7 Launch Date

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने कोरिया में 11 जनवरी 2024 को Samsung Galaxy XCover7 स्मार्टफोन और Samsung Galaxy Tab Active5 टैबलेट को लॉन्च किया है।खास बात यह है की दोनो डिवाइस MIL-STD-810H अमेरिकी मिलिट्री ग्रेड रेटिंग से लैस हैं। सैमसंग गैलेक्सी एक्स कवर 7 में 1.5 मीटर तक शॉक रेसिस्टेंट है। इसके अलावा इस फोन में Dimensity 6100+ का प्रोसेसर और 50MP का रियर कैमरा के साथ और भी कई फीचर्स देखने को मिलते हैं।आज के इस लेख में आपको Samsung Galaxy XCover7 की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी मिलने वाली है।

Samsung Galaxy XCover7 Specification

Samsung Galaxy XCover7 एंड्रॉयड वर्जन 14 पर आधारित है। इस फोन MediaTek Dimensity 6100+ का प्रोसेसर और 15W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है। सभी स्पेसिफिकेशन को जानने के लिए। नीचे टेबल में पढ़िए।

SpecificationsDetails
ProcessorMediaTek Dimensity 6100 Plus
CPUOcta core (2.2 GHz, Dual core, Cortex A76 + 2 GHz, Hexa Core, Cortex A55)
Operating SystemAndroid v14
RAM6 GB
Rear Camera50 MP
Front Camera5 MP
Battery4050 mAh
Display6.6 inches (16.76 cm)
Refresh Rate120 Hz
Screen ProtectionCorning Gorilla Glass, Victus Plus
Battery TypeLi-Polymer
RemovableYes
Quick ChargingYes, Fast, 15W
USB Type-CYes
Internal Memory128 GB
Expandable MemoryYes, Up to 1 TB
SIM Slot(s)Dual SIM, GSM+GSM
SIM SizeSIM1: Nano, SIM2: eSIM
Network Support5G Supported in India, 4G Supported in India, 3G, 2G


Samsung Galaxy XCover7 Display

Samsung के इस नए स्मार्टफोन,Samsung Galaxy XCover7 में 6.6 इंच का TFT LCD   डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है।स्क्रीन का रेजोल्यूशन साइज 1080×2408 पिक्सल का है। और पिक्सल डेंसिटी (400 PPI) का इसके अलावा 120 Hz का रिफ्रेश रेट भी देखने को मिल जायेगा।और स्क्रीन प्रोटक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus Plus की सुविधा मिल रही है। 

Samsung Galaxy XCover7 Camera

Samsung Galaxy XCover7 में f/1.8 अपर्चर और LED फ्लैश के साथ 50MP का रियर कैमरा देखने को मिलेगा। वहीं, सामने की ओर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 5MP का फ्रंट कैमरा है।

Samsung Galaxy XCover7 Processor

Samsung Galaxy XCover7 में परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने फोन में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर के साथ माली G57 GPU देखने को मिल जायेगा। 

Samsung Galaxy XCover7  Battery & Charger

Samsung के इस नए 5G स्मार्टफोन, Samsung Galaxy XCover7 में बैटरी और चार्जर की बात की जाए। तो इसमें 4050 mAh की बैटरी लाइफ मिल रही है।और चार्ज करने के लिए 15W का  फास्ट चार्जिंग सपोर्ट USB Type-C पोर्ट के साथ दिया गया है। इसके अलावा चार्जिंग के लिए POGO पिन भी दी गई है।

Samsung Galaxy XCover7 Price in India

आगामी स्मार्टफोन Samsung Galaxy XCover7 के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CZK 8,999 (तकरीबन Rs. 33,000) हो सकती है फिलहाल Samsung Galaxy XCover7 एक यूरोपीय ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लिस्टेड है जैसा की जर्मन पब्लिकेशन Winfuture मे देखा गया है।

आज के इस लेख में आपको Samsung Galaxy XCover7 के बारे में जानकारी दी गई। हम आशा करते हैं इस लेख को पढ़कर आपको इस फोन, से जुड़ी हर जानकारी मिल गई होगी। इस लेख को शेयर ज़रूर करिएगा। जिससे की Samsung Galaxy XCover7 स्मार्टफोन के बारे में और लोग भी जान सकें। और इसी प्रकार स्मार्टफोन, के ख़बरों को पढ़ने के लिए। NewsServer से जुड़े रहिए।


Previous Post Next Post